खोदावंदपुर (बेगूसराय).
खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मेघौल गांव में गुरुवार की देर रात एक अर्धविक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म किया गया. मेघौल निवासी सत्येंद्र प्रसाद सिंह उर्फ कारी सिंह ने पीड़िता को लेकर अहले सुबह खोदावंदपुर थाना पहुंचे. थानाध्यक्ष बीरबल राय को दिये गये आवेदन में उसने बताया कि जब वह चाय पीने मेघौल चौक पर पहुंचे, तो घटना की जानकारी मिली. उसी समय पीड़िता भी वहां पहुंची.
पीड़िता ने बताया कि बीती रात उसके साथ दुष्कर्म किया गया है. कुछ देर बाद आरोपित मेघौल चौक निवासी फूचो मियां भी सामने से जा रहा था. इसी दौरान पीड़िता ने आरोपित को पहचान लिया. थानाध्यक्ष श्री सिंह के द्वारा दिये गये आवेदन पर कांड संख्या-15/14 दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. थाने में भी पीड़िता से आरोपित की पहचान करायी गयी. आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद बड़ी संख्या में लोग खोदावंदपुर थाने के पास बेगूसराय-रोसड़ा एसएच-55 को जाम कर दिया. रोड जाम कर रहे लोगों ने बताया कि निदरेष को फंसाया जा रहा है. स्थानीय जिला पार्षद अजरुन सिंह द्वारा समझाये जाने के बाद जाम खत्म हुआ. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया. वहीं, आरोपित को पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ के लिए बेगूसराय भेज दिया.