पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक का फार्म भरने की तिथि घोषित कर दी है. यह फॉर्म 10 से 22 जनवरी तक भरे जायेंगे. फार्म और पंजीयन रसीद 10 जनवरी तक सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास भेज दिये जायेंगे, जहां से स्कूल अपनी सुविधा के अनुसार उन्हें प्राप्त कर सकते हैं.
22 जनवरी के बाद 25 जनवरी तक फॉर्म विलंब शुल्क के साथ भरे जायेंगे.
सामान्य परीक्षार्थियों को आवेदन शुल्क 565 रुपये लगेगा, जबकि आरक्षित कोटि के परीक्षार्थियों को 475 रुपये देने होंगे. प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए सभी को 15 रुपये शुल्क देना होगा. इस बार सभी परीक्षार्थियों की अलग-अलग डाटा प्रति तैयार होगी. इसमें अभ्यर्थी का नाम, पता, माता-पिता का नाम और जन्मतिथि अंकित होगा.