पटना: पटना पुलिस के रंगदारी सेल व आरपीएफ के जवान आपस में भिड़ गये और दोनों के बीच मारपीट हुई. इस दौरान आरपीएफ और स्थानीय पुलिस के जवान दो गुटों में बंट गये, जिसके कारण कुछ देर के लिए अफरा-तफरी कायम हो गयी.
घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी व कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया. यह घटना महावीर मंदिर के पास स्थित मे रेल इंजन के पास हुई. बताया जाता है कि देर शाम पटना जंकशन परिसर में कुछ ट्रेनों के आने और जाने के कारण काफी भीड़ रहती है. इसी बीच रंगदारी सेल का एक जवान पार्किग से अपनी बाइक को निकाल कर रांग साइड से स्टेशन गोलंबर की ओर बढ़ रहा था.
पटना जंकशन के इंजन के पास तैनात आरपीएफ के जवान ने सिपाही को रोक दिया. इस पर सिपाही ने अपना परिचय दिया, लेकिन आरपीएफ जवान ने बाइक से चाबी निकाल ली. इस घटना के बाद दोनों के बीच काफी नोंक-झोंक हुई और मामला बढ़ते-बढ़ते मारपीट में तब्दील हो गया. सिपाही अकेले था, तो वह कमजोर पड़ने लगा.
इस घटना की जानकारी मिलते ही मे आइ हेल्प यू काउंटर के पास ड्यूटी पर तैनात सिपाही रंगदारी सेल के सिपाही के पक्ष में आ गये और आरपीएफ जवानों से भिड़ गये. इसके बाद आरपीएफ जवान कमजोर पड़े और वहां से निकल कर अपने अन्य साथियों को मामले की जानकारी दी. काफी संख्या में आरपीएफ के जवान पहुंचे और फिर से मारपीट हुई. घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी व कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को किसी तरह नियंत्रित किया.