नयी दिल्ली: खाद्य एवं पेय पदार्थों के क्षेत्र की प्रमुख कंपनी पेप्सिको इंडिया ने बालीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के साथ अपना गंठबंधन और बढ़ाते हुये उन्हें कंपनी के लेज ब्रांड का भी एंबेस्डर बनाया है.
पेप्सिको इंडिया ने यहां जारी एक जारी एक वक्तव्य में कहा है कि रणबीर वर्ष 2008 से उसके शीतलपेय पेप्सी के ब्रांड एंबेस्डर है और अब उन्हें लेज के नये प्रचार अभियान में भी शामिल किया गया है.
पेप्सिको इंडिया के फूड्स वर्ग के निदेशक (वैस्टर्न कैडगरी) गौरव मेहता ने कहा हमारा विश्वास है कि रणबीर के साथ इस गठबंधन से हमारे ब्रांड युवाओं के बीच अपनी पैठ बढायेंगे और नयी ऊंचाइयों को छूयेंगे। उधर रणबीन ने लेज से जुड़ने के बाद कहा, यह काफी प्रचलित है और दुनियाभर में इसे अच्छा माना जाता है, इसलिए मैं लेज से जुड़ने को लेकर काफी उत्साहित हूं.