रघुनाथपुर (सीवान)
रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र की बडुआ पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय सारग डूमरी के छात्रवृत्ति व पोशाक राशि से वंचित बच्चों ने बुधवार को अभिभावकों के साथ विद्यालय परिसर में जम कर हंगामा किया और नारेबाजी क ी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, विद्यालय में 27 दिसंबर को राशि से वंचित बच्चों को बुधवार को प्रधानाध्यापक राधा राम ने राशि देने की बात कही गयी थी. जब ये बच्चे विद्यालय पहुंचे, तो न तो प्रधानाध्यापक और न कोई शिक्षक ही विद्यालय पहुंचे थे. शिक्षकों की राह देखते-देखते बच्चे उग्र हो गये और अभिभावकों के साथ नारेबाजी करने लगे. छात्रों का आरोप था कि हमे जानबूझ कर विद्यालय प्रशासन ने छात्रवृत्ति व पोशाक राशि से वंचित किया है. उनका आरोप था कि कम उपस्थितिवाले बच्चों को राशि दी गयी है, जबकि नियमित रूप से विद्यालय आनेवाले बच्चों को राशि नहीं मिली. अभिभावकों के नेतृत्व कर रहे विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को स्कूली बच्च व अभिभावक प्रखंड कार्यालय व बीआरसी कार्यालय पर धरना देंगे.
इस दौरान मंजे दुबे ,हरिशंकर राम, बलिराम मांझी, सुरेंद्र मांझी, राजेंद्र महतो, पुष्पा देवी, रंगीला देवी, प्रमीला देवी सहित कई अभिभावक व छात्र-छात्रएं मौजूद थे. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राधा राम ने बताया कि इस योजना से वही बच्चे वंचित हुए हैं, जिनकी उपस्थित 75 प्रतिशत से कम है. उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे के साथ भेदभाव नहीं किया गया है.