दरौंदा (सीवान)
पोशाक राशि वितरण में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रखंड के कोथुआ सारणपुर गांव में कुछ शरारती तत्वों ने एक अभिभावक को चाकू मार कर घायल कर दिया. इससे विद्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने घायल को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल ले गये. जानकारी के अनुसार गांव के ही क र्मवीर कुमार पिता योगेश्वर प्रसाद शनिवार की सुबह अपनी भगिनी शिवानी कुमारी के साथ विद्यालय पहुंचे.वहां अन्य अभिभावक भी थे. तभी उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों से कुछ जानकारी लेनी चाही, तभी विद्यालय में मौजूद गांव के कुछ लोगों ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि घटना के बाद कुछ व्यक्ति पहुंचे और बंदूक का भय दिखा कर और अभिभावकों को भगा दिया. सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक जगमोहन प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत किया़ वहीं प्रधानाध्यापक अलगु प्रसाद ने स्थानीय थाने को दिये आवेदन में कहा है कि पोशाक एवं छात्रवृत्ति वितरण के लिए बैंक जाने की तैयारी में थ़े इसी बीच कोथुआ सारंगपुर निवासी योगेश प्रसाद मौर्य के पुत्र कर्मवीर प्रसाद मौर्य एवं विवेक कुमार मौर्य अपने साथ असामाजिक तत्वों को लेकर विद्यालय परिसर में प्रवेश कर गये और प्रधानाध्यापक के साथ गाली-गलौज करते हुए मारने की धमकी दी तथा वितरण कार्य में सूची बनाने में बाधा पहुंचाते हुए वितरण पंजी एवं कुछ रजिस्टर लेकर भाग गये तथा पत्थरबाजी करने लगे. इसमें कई व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गय़े पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.