पटना: पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर आर्थिक अपराध इकाई द्वारा प्रवर्तन निदेशालय को सौंपे गये अपराधी व नक्सलियों की संपत्ति जब्ती मामले में कार्रवाई तेज होगी.
शुक्रवार को इडी, नयी दिल्ली के स्पेशल डायरेक्टर करनाल सिंह ने डीजीपी अभयानंद से मुलाकात की. दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे करनाल सिंह ने राज्य पुलिस के द्वारा आर्थिक अपराध के मामलों में की जा रही कार्रवाई को लेकर विमर्श किया. इसके पूर्व करनाल सिंह ने गुरुवार को इडी पटना कार्यालय का निरीक्षण किया.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बिहार पुलिस ने इडी को 35 अपराधी व नक्सलियों के खिलाफ लगभग एक अरब से अधिक मूल्य की संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव सौंपा है.