पटना : पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के दानापुर मंडल के तहत रामपुर डुमरा स्टेशन के पास एक पैसेंजर ट्रेन के चार डब्बे आज सुबह पटरी से उतर गये. रेलवे के एक अधिकारी ने इस आशय की जानकारी दी.
दानापुर मंडल के जन सम्पर्क अधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि पटना जा रही 63209 झाझा..पटना पैसेंजर ट्रेन के चार डब्बे सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर रामपुर डुमरा स्टेशन के पास पटरी से उतर गये.
उन्होंने कहा कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ है.सिंह ने कहा कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों की जांच की जा रही है. इस घटना के कारण अप और डाउन लाइनों पर रेल यातायात बाधित हुई है.
उन्होंने कहा कि पटना से घटनास्थल के लिए दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी) भेजी गयी है जबकि ऐसी ही एक-एक ट्रेन बरौनी और झाझा से भी भेजी जा रही है. दानापुर मंडल के डीआरएम एन के गुप्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बचाव एवं राहत अभियान के निरीक्षण के लिए रामपुर डुमरा रवाना हो गये हैं.