गया : कोतवाली थाना अंतर्गत स्टेशन रोड के गुरुद्वारा मोड़ के पास रविवार की देर रात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने बमबाजी कर दहशत फैला दी. बदमाशों ने तीन बम मारे. हालांकि, बमबाजी में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाटा मोड़ की तरफ एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने होटल तिरुपति रेस्ट हाउस के सामने स्थित मंदिर व अंडों की दुकान के पास रेलवे चहारदीवारी पर बम मारे. अचानक हुई बमबारी से अफरातफरी मच गयी. घटना की सूचना पर सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय, कोतवाली इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह, सब–इंस्पेक्टर लालमुनि दूबे सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे. हालांकि, इस घटना से भयभीत आसपास के दुकानदारों ने थोड़ी देर के लिए अपनी–अपनी दुकानें बंद कर लीं.
पुलिस ने इस घटना से संबंधित आसपास के लोगों से पूछताछ की. घटनास्थल पर पहुंचे सिटी डीएसपी को एक पुलिसकर्मी ने बताया कि वह बाटा मोड़ से स्टेशन की तरफ पैदल आ रहा था. इस दौरान बम फटने की आवाज सुनी और उस तरफ दौड़ा, तो बमबारी करनेवाले तीनों बदमाश एक मोटरसाइकिल पर बागेश्वरी गुमटी की ओर भाग निकले. सिटी डीएसपी ने कोतवाली इंस्पेक्टर को अपराधियों के भागने वाली दिशा में छापेमारी शुरू करने को कहा.सिटी डीएसपी ने बताया कि बममारी के आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.