पटना : हाइकोर्ट के निर्देश पर निगम प्रशासन ने 170 से अधिक अपार्टमेंटों पर केस दर्ज करते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. शनिवार को नगर आयुक्त ने 34 केस की सुनवाई की.
बेली रोड स्थित ऑफिसर फ्लैट के पीछे जगत भवानी अपार्टमेंट, नेहरू नगर स्थित प्लॉट संख्या 145/13, महेश नगर स्थित प्लॉट संख्या 24बी/10 पर बन रहे अपार्टमेंट भागवत कुंज और बुद्धा कॉलोनी स्थित नीरज नाथ के मकान सहित 11 मामलों में फैसला सुरक्षित रख लिया गया.