पटना: एनआइए की टीम ने शुक्रवार को पटना सीरियल बम बलास्ट में गिरफ्तार इम्तियाज आलम को विशेष अदालत में पेश किया. विशेष जज अनिल कुमार सिंह ने उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए बेऊर जेल भेज दिया. इम्तियाज को एनआइए की टीम ने पूछताछ के लिए विशेष अदालत से पुलिस रिमांड पर ले रखा था. उसकी निशानदेही पर ही रांची से लेकर अन्य कई स्थानों पर छापामारी कर महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं समानों की बरामदगी की गयी थी.
इम्तियाज को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाना था, मगर एनआइए की टीम ने एक दिन पूर्व ही उसे विशेष अदालत में पेश कर दिया. एनआइए की टीम ने विशेष अदालत से जब्त समानों एवं दस्तावेजों को अनुसंधान करने तक अपने पास रखने का निवेदन किया था, जिसे विशेष अदालत ने स्वीकार कर लिया. अब अनुसंधान तक सारे सामान व दस्तावेज एनआइए टीम अपने पास ही रखेगी.
उमर व अजहर की पेशी आज
बोधगया व पटना में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के मामले में सरकारी गवाह बने उमर सिद्दीकी व अजहर उद्दीन कुरैशी की पेशी मजिस्ट्रेट के समक्ष शनिवार को होगी. मजिस्ट्रेट के समक्ष उनका 164 का बयान भी दर्ज होगा. विदित हो कि उमर सिद्दीकी एवं अजहर उद्दीन कुरैशी को छत्तीसगढ़ से 14 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. दोनों को एनआइए की टीम ने 23 नवंबर 2013 को पटना व बोध गया मामलों में रिमांड पर लिया था. उसके पश्चात 5 दिसंबर 2013 को पटना की अदालत में पेश किया गया. विशेष अदालत ने दोनों अभियुक्तों को पुलिस कस्टडी से लेते हुए न्यायिक हिरासत में लेकर बेऊर जेल भेज दिया, ताकि दोनों स्वतंत्र होकर अपना 164 का बयान अदालत के समक्ष दर्ज करा सकें. अभियुक्तों के 164 के बयान से बोध गया बम ब्लास्ट मामले का खुलासा होने की पूरी उम्मीद है.