पटना: पीएमसीएच के प्लास्टिक सजर्री विभाग में बेड की संख्या बढ़ेगी. फिलहाल इस विभाग में 42 बेड हैं, जिसकी संख्या बढ़ा कर 100 की जायेगी. इस संबंध में विभागाध्यक्ष द्वारा लिखे गये पत्र पर अधीक्षक ने अपनी सहमति दे दी है. आवश्यक कार्रवाई के लिए उनके स्तर से स्वास्थ्य विभाग को भी पत्र लिखा गया है.
49 साल पहले स्थापना
पीएमसीएच के प्लास्टिक सजर्री विभाग की स्थापना 1964 में हुई थी. उस वक्त पूरे देश में महज पांच जगहों पर प्लास्टिक सजर्री के लिए सुपर स्पेशियलिटी की व्यवस्था थी. बावजूद 49 वर्षो बाद भी इस विभाग की प्रगति नहीं हुई. इसके स्वीकृत पदों को नहीं भरा गया. इसकी वजह से मरीजों को परेशानी होती है. बर्न मरीजों को बेड नहीं रहने के कारण जमीन पर लेटना पड़ता है. इस कमी को दूर करने के लिए विभागाध्यक्ष ने अधीक्षक को पत्र सौंपा है, जिस पर अंतिम निर्णय ले लिया गया है और बहुत जल्द प्लास्टिक सजर्री विभाग में 100 बेड का स्पेशल बर्न वार्ड बनाया जायेगा. साथ ही कई नयी मशीनों की व्यवस्था भी की जायेगी.
स्वीकृत पदों को ही पहले भर दिया जाये. साथ ही कुछ मशीनों को मंगाने के लिए आवेदन दिया गया है. उसे परिसर में ले आया जाये, तो मरीजों को उसका फायदा मिलेगा.
-डॉ.विद्यापति चौधरी, प्लास्टिक सजर्री विभाग के विभागाध्यक्ष
विभाग की ओर से आयी सूची पर अंतिम निर्णय हो गया है और एक माह के भीतर उनकी सभी मांगों को पूरा कर दिया जायेगा. मशीन लाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
– डॉ अमर कांत झा अमर, अस्पताल अधीक्षक