पटना: पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर 47 कुख्यात नक्सलियों की संपत्ति जब्ती की कार्रवाई शुरू की जा चुकी है. इनमें से नौ की संपत्ति जब्ती का आदेश हो गया है.
यह कार्रवाई अन लॉ फूल एक्टीविटी प्रिवेंशन एक्ट के तहत पुलिस मुख्यालय द्वारा दिये गये प्रस्ताव पर की जा रही है.
मौजूदा यूएपी एक्ट के तहत सरकार द्वारा मामले की सुनवाई के लिए घोषित नोडल पदाधिकारी गृह विभाग के प्रधान सचिव आमीर सुबहानी ने कोर्ट लगा कर संपत्ति का आदेश दिया है. इसमें मुंगेर के 12 नक्सली शामिल हैं. इनमें से एक की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया जा चुका है.