पटना: इंटरनेट के माध्यम से एसबीआइ व रेलवे की वेबसाइटों को हैक कर उन पर फर्जी अभ्यर्थियों के रोल नंबर अपलोड कर छात्रों से हजारों-लाखों रुपये ठगने का खुलासा हुआ है. पुलिस ने शुक्रवार को इस गिरोह के सदस्य गुंजन कुमार (अरइ, दाउदनगर, औरंगाबाद) को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, मास्टरमाइंड चंदन कुमार फरार हो गया. चंदन कंप्यूटर का एक्सपर्ट है और वेबसाइट को हैक करने की तकनीक जानता है. गुंजन जालसाजी से पैसे उगाही में चंदन का सहयोग करता था.
कैसे करते थे जालसाजी : इस गिरोह में आधा दर्जन से अधिक जालसाज शामिल हैं. इनमें चंदन गिरोह का सरगना है, जबकि गुंजन, रवि, नंदन आदि लोगों से ठगी का पैसा वसूलने का काम कराता है. चंदन रेलवे व बैंक की वेबसाइटों को हैक करने के बाद उन पर सफल अभ्यर्थियों की कैटेगरी में फर्जी अभ्यर्थियों के नाम व रोल नंबर डाल देता था. इसके बाद गिरोह के सदस्य उन छात्रों से संपर्क करते थे और उन्हें नियुक्ति पत्र तुरंत ही दिलवाने के नाम पर हजारों-लाखों रुपये की वसूली करते थे. पैसा मिलने के बाद ये लोग तुरंत ही इस्टर्न रेलवे, कोलकाता के जनरल मैनेजर का फर्जी पैड व स्टांप का उपयोग कर नियुक्ति पत्र भी दे देते थे. छात्र जब नियुक्ति करने जाता, तो उसे ठगी की जानकारी मिलती थी. कई को ये स्पीड पोस्ट से भी नियुक्ति पत्र भेज देते थे. चंदन के पकड़े जाने के बाद इस गिरोह की कई अन्य करतूतों का खुलासा हो सकता है.
लखीसराय निवासी ने दी जानकारी : लखीसराय के जैनपुर बड़हिया निवासी रामप्रवेश कुमार ने एसएसपी को जानकारी दी थी कि गुंजन कुमार व उसके गिरोह के लोगों ने इस्टर्न रेलवे, कोलकाता, बैंक जैसे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की है. इस सूचना पर लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी ममता कल्याणी के नेतृत्व में पाटलिपुत्र के थानाध्यक्ष प्रमेंद्र भारती की टीम ने अल्पना मार्केट के पास स्थित स्काई अपार्टमेंट में छापेमारी कर गुंजन को गिरफ्तार कर लिया.
बीएससी का छात्र और ‘आइ 20’ की सवारी : पकड़ा गया गुंजन मगध विवि से बीएससी की पढ़ाई कर रहा है. इतने कम उम्र में ही उसने आइ 20 कार खरीद ली और अल्पना मार्केट के पास स्काइ अपार्टमेंट में एक फ्लैट ले रखा था. पुलिस भी उसके फ्लैट में ऐशो-आराम के तमाम सामान देख कर चौंक गयी. आइ 20 के अलावा उसके पास एक पल्सर बाइक भी थी.
गिरोह का सदस्य गुंजन गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार
वेबसाइट पर सफल छात्रों की कैटगरी में अपलोड कर देता था फर्जी छात्रों के नाम
छात्रों को नियुक्ति पत्र दिलाने के नाम पर ऐंठता था हजारों-लाखों
बरामदगी
1. आइ 20 कार
2. बजाज पल्सर मोटरसाइकिल
3. इस्टर्न रेलव, कोलकाता के महाप्रबंधक के स्टांप व पैड
4. एसबीआइ का डुप्लीकेट कॉल लेटर
5. निर्वाचन पत्र व अन्य प्रकार के प्रमाणपत्र
इस गिरोह ने अब तक कई छात्रों से जालसाजी कर करोड़ों की उगाही कर ली है. गिरोह के मास्टरमाइंड समेत अन्य की गिरफ्तारी की जा रही है.
एसएसपी मनु महाराज