17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़कियों के पिता विपिन सिंह लापता !

।। रोशन कुमार ।। सोनास हत्याकांड में आया नया मोड़, सकते में हैं जांच अधिकारी व एसआइटी गया : खिजरसराय थाने के सोनास हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है. गत चार दिसंबर की देर रात चाइल्ड किलर के हत्थे चढ़ीं पांचों लड़कियों में शामिल 13 वर्षीया मनीषा व आठ वर्षीया अमीषा के पिता विपिन […]

।। रोशन कुमार ।।

सोनास हत्याकांड में आया नया मोड़, सकते में हैं जांच अधिकारी व एसआइटी

गया : खिजरसराय थाने के सोनास हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है. गत चार दिसंबर की देर रात चाइल्ड किलर के हत्थे चढ़ीं पांचों लड़कियों में शामिल 13 वर्षीया मनीषा व आठ वर्षीया अमीषा के पिता विपिन सिंह लापता हो गये हैं.

विपिन सिंह के अचानक गायब हो जाने से स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी), फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) सहित पुलिस के वरीय अधिकारी हैरत में हैं. जांच अधिकारियों ने रविवार को पूछताछ के लिए विपिन सिंह को बुलाने के लिए परिजनों को सूचना दी, लेकिन वह नहीं पहुंचे. अधिकारी विपिन सिंह के इंतजार में सोनास गांव में बैठे रहे. अधिकारियों ने पवित्र नारायण सिंह, उनकी पत्नी मोती राज देवी व उनके बेटों शशिभूषण सिंह व भरतभूषण सिंह से विपिन सिंह को बुलाने के लिए कहा था.

परिजनों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि विपिन सिंह का मोबाइल स्विच्ड ऑफ है. वह खिजरसराय व गया शहर में संभावित ठिकानों पर भी नहीं है. पुलिस की नजरों से विपिन सिंह के दूर होने से अब जांच अधिकारियों के जेहन में कई प्रकार के सवाल उठने शुरू हो गये हैं. हालांकि, विपिन सिंह का सोनास गांव में नहीं रहने की बात नयी नहीं है. पांच दिसंबर (गुरुवार) की सुबह करीब सात बजे हत्या की खबर सुनने के बाद विपिन सिंह सोनास गांव आये थे.

उस दिन करीब 10 बजे डीएम बाला मुरुगन डी और एसएसपी निशांत कुमार तिवारी के निर्देश पर खिजरसराय थाने की पुलिस ने पांचों शवों को मौके से उठाया और पोस्टमार्टम कराने के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया. इस दौरान विपिन सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्य भी पुलिस के साथ मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचे थे.

गुरुवार की शाम मगध मेडिकल कॉलेज में एफएसएल की टीम के जांच करने के बाद रात में पोस्टमार्टम हुआ.

इसके बाद पुलिस ने करीब नौ बजे शवों को परिजनों को सौंप दिया. शव लेते समय पुलिस अधिकारियों ने विपिन सिंह को देखा था. इसके बाद शुक्रवार व शनिवार को पूरे दिन विपिन सिंह सोनास गांव में पुलिस अधिकारियों को नजर नहीं आये. शुक्रवार व शनिवार को वहां पहुंचे मीडियाकर्मियों ने भी शशिभूषण सिंह व भरतभूषण सिंह से विपिन सिंह के बारे में पूछा, तो दोनों भाइयों ने बताया था कि विपिन गया या खिजरसराय में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें