पटना: विधानसभा में अब सदस्य ऑनलाइन सवाल कर सकते हैं. विधानसभा सचिवालय ने ऐसी व्यवस्था कर दी है. छह दिसंबर से आरंभ हो रहे शीतकालीन सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय के पास अब तक 253 सवाल ऑनलाइन प्राप्त हो चुके हैं. केवल अल्पसूचित और तारांकित सवाल ही ऑनलाइन लिये जायेंगे. शून्यकाल आदि की पुरानी व्यवस्था ही लागू रहेगी.
ऑनलाइन सवाल जवाब के लिए सभी विभागों को निर्देश भेज दिया गया है. इसके अलावा मैनुअल सवाल लिये जाने की व्यवस्था भी चलती रहेगी. विधानसभाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने प्रेस दीर्घा समिति के बैठक के बाद यह जानकारी दी. छह दिसंबर से 13 दिसंबर तक सत्र चलेगा. इस दौरान हाल की आतंकी घटनाओं के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जायेंगे. विधानसभाध्यक्ष ने बताया कि छात्रों को विधायी कार्यो की कार्यवाही दिखाने की योजना का बड़ा ही सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. अब कई जगहों से बाल संसद लगाये जाने की सूचना आ रही है.
विधानसभा की कार्यवाही
06 दिसंबर: शपथ या प्रतिज्ञान. राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रति सदन पटल पर और शोक प्रकाश
09 दिसंबर: वित्तीय वर्ष 2013-14 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन.
10 दिसंबर: राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य
11 दिसंबर : राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य
12 दिसंबर: वित्तीय वर्ष 2013-14 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर और विनियोग विधेयक
13 दिसंबर : गैर सरकारी सदस्यों के कार्य.