पटना: राजद ने गुरुवार को सरकार के खिलाफ जनता का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 18 सवाल पूछे हैं. प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि राज्य में आम का नहीं, खास का राज हो गया है. लोकशाही की जगह अफसरशाही हावी है. सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है. इसलिए मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद को सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलेगा और वह जनता के बीच जायेंगे.
कितने गरीब गरीबी रेखा से नीचे आये : उन्होंने कहा कि सरकार श्वेतपत्र जारी कर बताये कि पिछले आठ साल में कितने लोग गरीबी रेखा से ऊपर की श्रेणी में गये हैं. कृषि रोड मैप का लाभ किसानों को कितना मिला है और पूंजीपतियों को कितना मिला है. कितनी राशि का घोटाला हुआ है. सरकार बताये कि बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा कब मिलेगी. सरकार ने आरएसएस को पांव जमाने का मौका दिया और अब सेकुलर होने का नाटक कर रही है. पिछले 65 वर्षो में बिहार में आतंकी घटना नहीं हुई, लेकिन इस सरकार में बोधगया व गांधी मैदान में ब्लास्ट हुआ. आखिर पिछले आठ साल में पुलिस इतनी कमजोर कैसे हो गयी. बथानी टोला और लक्ष्मणपुर बाथे नरसंहार मामले के आरोपित बरी क्यों हो गये.
वायदे के बावजूद राज्य में बंद पड़ी चीनी मिलें नहीं खुलीं. 2009 और 2010 में ही राज्य में ढाई लाख करोड़ के निवेश होने की बात कही जा रही है. यह निवेश कहां हुआ. अतिपिछड़ा वर्ग आयोग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है, लेकिन उसे आज तक जारी क्यों नहीं किया जा रहा है. समान स्कूल शिक्षा प्रणाली व भूमि सुधार आयोग की रिपोर्ट कहां है. ग्रामीण बिजलीकरण योजना को सरकार ने दरकिनार क्यों किया. अल्पसंख्यकों के लिए बने दस सूत्री कार्यक्रम क्यों बंद हुए. अल्पसंख्यक आयोग को निष्क्रिय क्यों कर दिया गया. 2005 में खेल को प्रोत्साहित करने के लिए एकलव्य पुरस्कार देने की घोषणा की गयी, पर उसका नाम बदल कर दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर कर दिया गया क्यों. विशेष राज्य का दर्जा देने का मामला ठंडे बस्ते में क्यों डाल दिया गया.
मौके पर प्रधान महासचिव व सांसद रामकृपाल यादव, पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद, राष्ट्रीय प्रवक्ता इलियास हुसैन, पूर्व मंत्री वीणा शाही, मुंद्रिका सिंह यादव, सीताराम यादव, विधानसभा में मुख्य सचेतक सम्राट चौधरी, विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव, जावेद इकबाल अंसारी, इसलाम शाहीन, पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी, कुमार राकेश रंजन, रामजी शर्मा, पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी, सतीश पासवान, उपाध्यक्ष सीताराम अकेला, महासचिव शक्ति सिंह यादव, मीडिया प्रभारी रणधीर यादव, प्रवक्ता चितरंजन गगन, एजाज अहमद, युवा राजद प्रवक्ता रण विजय साहू, पटना जिला राजद अध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव, पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार,मजदूर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चंदन कुमार चौधरी, भाई सनोज, निराला यादव कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद, पीके चौधरी, सलाउद्दीन मंसूरी आदि मौजूद थे.