पटना : पटना बम ब्लास्ट के मास्टर माइंड तहसीन अख्तर उर्फ मोनू , हैदर अली उर्फ अब्दुल्लाह के साथ अन्य आतंकियों के बिहार के सीमावर्ती जिले में छिपे होने की जानकारी एनआइए को मिली है. एनआइए ने बिहार पुलिस को आतंकियों पर नजर रखने के लिए अलर्ट जारी किया है.
एनआइए के कहना है कि मोतिहारी, किशनगंज, कटिहार, अररिया, पूर्णिया, मधुबनी आदि जिलों के रास्ते आतंकी नेपाल भाग सकते हैं. अलर्ट के बाद बिहार पुलिस के उच्चधिकारियों ने सीमावर्ती जिलों के एसपी व थानों को आतंकियों पर नजर रखने के लिए कहा है. वहीं आतंकियों की तलाश में रविवार को एनआइए की टीम ने मुंबई, दिल्ली सहित देश भर के 13 ठिकानों पर ऑपरेशन भी चलाया. हालांकि, कोई आतंकी टीम के हाथ नहीं लगा.
सीमावर्ती इलाके आइएम के आतंकियों के छिपने के पुराने ठिकाने रहे हैं. यासीन भटकल उर्फ मोहम्मद अहमद सिदीवपा मोतिहारी में ही काफी समय से छिपा था, जिसे एनआइए ने इसी साल आठ अगस्त को मोतिहारी से गिरफ्तार किया था. वहीं गांधी मैदान की रेकी करनेवाले ताबिश नेयाज उर्फ अरशद को भी पटना पुलिस ने मोतिहारी से ही गिरफ्तार किया था.
फिलहाल वह बेऊर जेल में है. इम्तियाज की रिमांड सोमवार को समाप्त हो जायेगी. उसके बाद उसे जेल भेज दिया जायेगा. अब एनआइए ताबिश को भी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.