पटना : इंडिगो के विमान से दिल्ली से पटना आ रहे दो दर्जन यात्रियों का सामान प्लेन से ही गायब हो गया. इससे नाराज यात्रियों ने पटना एयरपोर्ट पर जम कर हंगामा किया. एयरपोर्ट अधिकारियों के समझाने पर मामला शांत हुआ.
विमानन कंपनी के अधिकारी द्वारा सामान के संबंध में किसी प्रकार की सही जानकारी नहीं देने के बाद यात्री और भी परेशान हो गये. बताया जाता है कि विमानन कंपनी प्रशासन ने जब दिल्ली व रांची स्थित अपने कार्यालय में सामान के संबंध में पूछा, तो उन लोगों ने अपने यहां मिसिंग होने से इनकार कर दिया.
अंत में कंपनी के अधिकारियों ने मामले की जांच कर उनके सामान को घर पहुंचाने का आश्वासन दिया, तब जाकर यात्री शांत हुए. यात्रियों के गायब होने वाले सामान में लैपटाप, मोबाइल, टैबलेट, कैमरा,कीमती घड़ी, कीमती कपड़े के साथ जरूरी कागजात थे. दिल्ली से पटना के लिए शाम 4.20 बजे चलनेवाले इंडिगो के विमान 6 इ-493 में 50 यात्री सवार होकर वाया रांची होते हुए पटना एयरपोर्ट पहुंचे.
एयरपोर्ट पर उतरने के बाद जब यात्रियों ने अपने सामान की तलाश शुरू की, तो उन्हें नहीं मिला, जिससे नाराज होकर यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा शुरू कर दिया. इस संबंध में किशनगंज के रहनेवाले बी राज नखट का कहना है रांची में ही कई यात्रियों के सामान नहीं मिल रहे थे.
जब उन लोगों ने इस संबंध में एयरपोर्ट अधिकारियों को जानकारी दी, तो उन लोगों ने पटना में सामान मिलने का आश्वासन दिया. पूर्णिया के राजीव कुमार सिंह का कहना है कि कंपनी सामान दिलाने के नाम पर रांची और दिल्ली एयरपोर्ट पर आरोप–प्रत्यारोप लगा रहे हैं.
इस संबंध मे एजाज अहमद का कहना है कि इंडिगो कंपनी के कर्मचारियों ने रांची एयरपोर्ट में समान गायब होने की बात कह रहे है, लेकिन समान के संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है. कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.