गेंगे एनपीआर सीसीटीवी कैमरे
पटना : शहर में अपराध व यातायात नियंत्रण को लेकर प्रमुख चौक–चौराहों से लेकर बस स्टैंड व टेंपो स्टैंड में 30 एनपीआर (नंबर प्लेट रिकॉगनिशन) सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. ये कैमरे 120 मीटर की रेंज में सामने से गुजरनेवाले तमाम वाहनों के नंबर को सुरक्षित रख सकते हैं.
गाड़ियों की हेड लाइट की रोशनी, अंधेरे या उनकी तीव्र गति का भी इस कैमरे की कार्य क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ता. यह आसानी से वाहनों के नंबर को सुरक्षित रख लेता है. इनके साथ ही 74 अन्य सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जा रहे हैं.
अभी एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे शहर के प्रमुख चौक –चौराहों पर लगाये जा चुके हैं. ये सीसीटीवी कैमरे 15 दिसंबर तक शहर में लग जायेंगे और काम शुरू हो जायेगा. यह व्यवस्था सिटी सर्विलांस सिस्टम के ‘डायल 100’ के तहत किया जा रहा है.
सात से शुरुआत : जोनल आइजी सुशील एम खोपड़े ने बताया कि शहर में लग रहे सीसीटीवी कैमरा को सात दिसंबर तक शुरू किया जाना है. लेकिन, यह कार्य 15 दिसंबर तक पूरा हो जायेगा. 104 सीसीटीवी कैमरे 15 दिसंबर से शुरू हो जायेंगे. 30 एनपीआर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जाने हैं. इसके लिए विशेष कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है.