22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिटी में खुलेंगे तीन अस्थायी थाने

पटना: मुहर्रम को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी कर दी जायेगी. इसके तहत संवेदनशील मुहल्लों व स्थानों पर सुरक्षा के लिए सशस्त्र पुलिस बल के साथ एक दंडाधिकारी की तैनाती की जायेगी. शहर के 26 थानों में 172 मुहल्लों को संवेदनशील माना गया है. इन मुहल्लों में अधिकतर मुहल्ले पटना सिटी, अशोक राजपथ […]

पटना: मुहर्रम को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी कर दी जायेगी. इसके तहत संवेदनशील मुहल्लों व स्थानों पर सुरक्षा के लिए सशस्त्र पुलिस बल के साथ एक दंडाधिकारी की तैनाती की जायेगी.

शहर के 26 थानों में 172 मुहल्लों को संवेदनशील माना गया है. इन मुहल्लों में अधिकतर मुहल्ले पटना सिटी, अशोक राजपथ व फुलवारीशरीफ इलाके के शामिल है. पटना सिटी में दो नये अस्थायी थाने भी खोले जायेंगे, जहां किसी प्रकार की स्थिति से निबटने के लिए पुलिस पदाधिकारियों के साथ ही सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. यह थाने दरगाह करबला व पत्थर की मसजिद में बनाये जायेंगे. इसके अलावा सभी अनुमंडल में नियंत्रण कक्ष भी बनाये जायेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष भी 24 घंटे कार्य करेगा. सभी डीएसपी, एसडीओ व थानाध्यक्षों को अपने-अपने इलाकों के अखाड़ों के खलीफा से संपर्क हर हमेशा गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है.

नहीं बदलेगा जुलूस का मार्ग
किसी भी स्थिति में जुलूस का मार्ग बदलने की अनुमति नहीं होगी. जुलूस को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तय मार्ग से ही जाने की अनुमति दी गयी है. आग लगने की स्थिति से निबटने के लिए पटना सिटी, फुलवारी व अशोक राजपथ में एक -एक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की तैनाती की जायेगी.

वीडियोग्राफी होगी
हर जुलूस की प्रशासन की ओर से वीडियोग्राफी करायी जायेगी. इसके अलावा शहर के चौक -चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरा से जुलूस पर नजर रखी जायेगी. हर जुलूस के आगे और पीछे पुलिस की गाड़ी रहेगी. यह जुलूस को एस्कार्ट करते हुए गंतव्य तक जायेगी और पूरी प्रक्रिया खत्म होने के बाद ही वापस लौटेगी. मंगलवार को मुहर्रम पर सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर एसएसपी मनु महाराज की अध्यक्षता में जिले के तमाम शहरी व ग्रामीण इलाकों के डीएसपी व थानाध्यक्षों कीबैठक हुई. जिसमें एसएसपी ने सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये.

प्रत्येक जुलूस के लिए होंगे अलग-अलग मार्ग
राज्य में मुहर्रम के दौरान निकलनेवाले जुलूसों के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया गया है. प्रत्येक जुलूस के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किया गया है. संगठन के कार्यकर्ता जुलूस के दौरान साथ-साथ सुरक्षात्मक जिम्मेवारी निभायेंगे. इसके साथ ही मुहर्रम के जुलूसों की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को मुहर्रम के जुलूसों के निकाले जाने को लेकर एहतियाती कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय के वरीय अधिकारियों को प्रक्षेत्रवार विधि व्यवस्था की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है.

प्राप्त सूचना के अनुसार आइजी, मुख्यालय अनुपमा एस निलेकर को भागलपुर प्रक्षेत्र, अपर पुलिस महानिदेशक के एस द्विवेदी को दरभंगा प्रक्षेत्र व अपर पुलिस महानिदेशक, विधि व्यवस्था एसके भारद्वाज को शाहाबाद प्रक्षेत्र की समीक्षा बैठक करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

ट्रैफिक के लिए ऑन स्पॉट होगा निर्णय
मुहर्रम जुलूस को लेकर यातायात के लिए किसी प्रकार का रूट परिवर्तन की व्यवस्था नहीं की गयी है. जिन सड़कों पर जुलूस निकलेगी, वहां के लिए ऑन स्पॉट ही निर्णय लेकर वाहनों के परिचालन के लिए रूट परिवर्तन किया जा सकता है. लेकिन, रूट परिवर्तन तभी होगा, जब इसकी जरूरत समझी जायेगी. यह बातें सिटी एसपी जयंतकांत ने कहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें