23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटन का केंद्र बनेगी स्टैचू ऑफ यूनिटी: ओम धनेकर

पटना: गुजरात में बननेवाले सरदार बल्लभ भाई पटेल की लौह प्रतिमा ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ के साथ देश की 1.87 लाख पंचायतों के सरपंच/मुखिया की तसवीर भी लगायी जायेगी. साथ ही देश के 650 लाख गांवों के पवित्र स्थल की मिट्टी का भी संग्रह किया जायेगा. संसार की सबसे ऊंची प्रतिमा लगभग 182 मीटर के निर्माण […]

पटना: गुजरात में बननेवाले सरदार बल्लभ भाई पटेल की लौह प्रतिमा ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ के साथ देश की 1.87 लाख पंचायतों के सरपंच/मुखिया की तसवीर भी लगायी जायेगी. साथ ही देश के 650 लाख गांवों के पवित्र स्थल की मिट्टी का भी संग्रह किया जायेगा. संसार की सबसे ऊंची प्रतिमा लगभग 182 मीटर के निर्माण की जिम्मेवारी दुबई के बुर्ज खलीफा इमारत बनानेवाली एजेंसी डेनोवर कंपनी को दी गयी है.

इसके लिए 16 दिसंबर, 2013 से 26 जनवरी, 2014 के बीच लोहा व मिट्टी एकत्र करने का काम शुरू होगा. इसकी जानकारी भाजपा के अखिल भारतीय किसान मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लौह संग्रहण समिति के राष्ट्रीय संयोजक ओम प्रकाश धनकर ने दी. प्रदेश मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा उपयोग किये जा चुके लोहे का टुकड़ा संग्रह किया जायेगा.

टॉल फ्री नंबर से जुड़ेंगे देशवासी: सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कई कार्यक्रम तय किये गये हैं. टॉल फ्री नंबर 08000980009 एवं ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी डॉट काम’ व स्टैचू ऑफ यूनिटी डॉट इन’ पर संपर्क किया जा सकता है. इस अवसरपर पेंटिंग प्रतियोगिता, सहित कई कार्यक्रम होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें