पटना : जदयू ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिहार में शांति और सौहार्द के माहौल को बिगाडने के प्रयास का आरोप लगाते हुए आज दावा किया कि पिछले एक सप्ताह के भीतर उनका इस प्रदेश में दो बार आना सिलसिलेवार धमाके से राजनीतिक लाभ हासिल करना था.
यहां आज संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष वरिष्ठ नारायण सिंह ने मोदी पर बिहार में शांति और सौहार्द के माहौल को बिगाडने के प्रयास करने का आरोप लगाया और दावा किया कि उनका पिछले एक सप्ताह के भीतर इस प्रदेश में दो बार आने का उद्देश्य सिलसिलेवार धमाका का राजनीतिक लाभ हासिल करना था.
प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए सिलसिलेवार धमाकों में मरने वालों के परिजनों को सांत्वना देने आने की बात को खारिज करते हुए सिंह ने कहा कि अगर मोदी आतंकी घटनाओं में मरने वालों के प्रति इतने ही संवेदनशील होते तो वह अपने प्रदेश गुजरात में पूर्व में घटी आतंकी घटनाओं में भी मरने वालों के परिजनों से मिलने गए होते.