बांका : बिहार के बांका जिले के चामदम थानांतर्गत आनंदपुर पुलिस चौकी अंतर्गत असादो गांव में दो सगी बहनों को अगवा कर उनके साथ दो युवकों ने बीती रात कथित रुप से सामूहिक दुष्कर्म किया.
पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बीके दास ने बताया कि आनंदपुर गांव निवासी दो बहनें कल देर शाम शौच के लिए अपने घर से निकली थी तभी रास्ते में उसी गांव के दो युवकों मंजूर अंसारी एवं कलाम अंसारी ने उन्हें अगवा कर लिया और सुनसान स्थान पर ले जाकर उनके साथ दुष्कर्म किया. दोनों की उम्र करीब 15 से 17 वर्ष होगी.
उन्होंने बताया कि पीडिता के परिजनों ने रात में दोनों बहनों की तलाश शुरु की और उन्हें आज सुबह पडोसी जिला जमुई के सीमा से सटे एक सुनसान जगह से बरामद किया. पीडिता ने अपने परिजनों को आप बीती सुनायी और बताया कि दोनों दुष्कर्मी जमुई जिला के सिमुलतला थाना क्षेत्र की ओर फरार हो गए हैं.
दास ने बताया कि खोजबीन के दौरान दोनों आरोपियों में से एक मंजूर अंसारी को ग्रामीणों ने पकड लिया जबकि कलाम अंसारी फरार हो गया. उन्होंने बताया कि मंजूर अंसारी को पकडने के बाद ग्रामीणों ने उसकी बुरी तरह पिटाई करने के बाद पुलिस के सुपर्द कर दिया है. दास ने बताया कि पुलिस ने दोनों बहनों को मेडिकल जांच के लिये चमदम अस्पताल भेज दिया है.