पटना:इस बार छठ में केला काफी महंगा बिकने वाला है. पिछले दिनों आये फैलिन तूफान के कारण हाजीपुर में केले की खेती पर बुरा असर पड़ा है. हाजीपुर में तूफान का सबसे ज्यादा कहर केले की खेती पर टूटा है.
तूफान ने केले की खेती को तो तबाह किया है. गौरतलब है कि छठ पूजा के दौरान बिहार में केले की भारी मात्रा में खपत होती है. झारखंड में काफी मात्रा में बिहार से ही केला आता है. लेकिन इस तबाही के बाद बाजार में केले की कमी देखी जा रही है. जिसके कारण केला काफी महंगा बिक रहा है.