पटना : भाजपा ने आज यहां बताया कि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में कल आयोजित नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली में उनके भाषण को लोग मोबाइल फोन पर भी सुन सकते हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय और प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने आज यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कल आयोजित भाजपा की हुंकार रैली में नरेंद्र मोदी के भाषण को लोग मोबाइल फोन से 022-45014501 नंबर डायल करके सुन सकते हैं.
प्रधान ने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में जनता के साथ जनसंपर्क बढाना था और विभिन्न माध्यमों के जरिए अभी तक करीब तीन करोड लोगों के साथ संपर्क स्थापित कर चुके हैं और यह आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि पटना ने भारत की राजनीति को पूर्व में भी प्रभावित किया है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया कि कल रैली के दौरान पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे जिसमें स्थानीय नामचीन कलाकारों के अलावा भोजपुरी गायक मनोज तिवारी, आनंद मोहन और छैला बिहारी राष्ट्रभक्ति और पार्टी से जुडे नए गीत प्रस्तुत करेंगे.
पांडेय ने बताया कि हुंकार रैली को नरेंद्र मोदी के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और अरुण जेटली भी संबोधित करेंगे.बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने बताया कि रैली में बडी संख्या में लोगों के भाग लेने के कारण पटना शहर के लोगों को कठिनाई न हो इसके लिए प्रशासन से बात करके व्यवस्था की गयी है.उन्होंने बताया कि रैली में शामिल होने के लिए पटना पहुं चने वालों के लिए 13 स्वागत केंद्र बनाए गए हैं, जहां पेयजल और भोजन की व्यवस्था की गयी है.