पटना: यूपी पुलिस के डीएसपी व थानाध्यक्षों को फोन कर अपने आप को डीआइजी बताता है और एकाउंट में पैसा डालने की बात कहता है. नहीं डालने पर सस्पेंड करने तक की धमकी देता है.
इस शख्स से यूपी पुलिस के कई अधिकारी परेशान हैं. इसकी करतूत का उस समय खुलासा हुआ जब वाराणसी के एक पुलिस अधिकारी को फोन कर एकाउंट में पैसे डालने की बात कही, लेकिन नंबर का खुलासा हो गया. जिस नंबर से फोन आया था, वह वहां के एसएसपी का था. एसएसपी के मोबाइल से डीआइजी को फोन करने पर पदाधिकारी का माथा ठनका.
छानबीन की तो पूरा मामला ही गड़बड़ निकला. यूपी पुलिस ने जब उस नंबर का लोकेशन लिया, तो पता चला कि वह पटना का है. इस मामले में पुलिस किसी रंजीत नाम के व्यक्ति की तलाश कर रही है. पिछले दिन जब एक पुलिस अधिकारी को फोन आया था तो उसका लोकेशन लिया गया था, तो वह बेऊर जेल का निकला था.
लगातार कई मामले सामने आने के बाद यूपी पुलिस की एक टीम पटना पहुंची और एसएसपी,पटना को सारे मामले की जानकारी दी. यूपी पुलिस ने एसएसपी को सारी जानकारी भी उपलब्ध करायी है. आशंका जतायी जा रही है कि जो शख्स फोन कर रहा है. संभवत: उसने किसी अधिकारी के सिम का क्लोन बनाया है.