मुजफ्फरपुर (बिहार) : यहां की एक जिला अदालत ने नयी दिल्ली के बहुचर्चित सामूहिक बलातकार कांड में कथित अशोभनीय टिप्पणी को लेकर आज विवादास्द स्वयंभू बाबा आसाराम की पेशी का समय बढ़ाकर सात नवंबर कर दिया. आसाराम फिलहाल जेल में है.
मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) एस पी सिंह ने 21 सितंबर को जोधपुर जेल के प्रशासन को आसाराम को उनके समक्ष पेश करने का आदेश दिया था.
सीजेएम ने उन्हें पेश करने का समय आगे बढ़ा दिया. जेल के अधिकारियों ने अदालत से कहा कि वे आदेश का पालन नहीं कर पाए क्योंकि आसाराम को यौन उत्पीड़न के मामले के सिलसिले में अहमदाबाद ले जाया गया था.
वकील सुधीर ओझा ने इस साल आठ जनवरी को आसाराम के खिलाफ उनकी इस कथित टिप्पणी के लिए याचिका दायर की थी कि पीड़िता को सामूहिक बलात्कार से बच निकलने के लिए बलात्कारियों को भाई कहकर पुकारना चाहिए था.