मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले में आज एक गैर-कानूनी मिनीगन फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया. इस सिलसिले में चार लोगों को हथियारों के जखीरे के साथ पकड़ा भी गया है.पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बिंदवार और शोझी घाट इलाकों में मकानों पर छापेमारी कर एक गैर-कानूनी मिनीगन फैक्टरी का भंडाफोड़ किया.
झा ने कहा कि गैर-कानूनी कारखाने से सात दोनाली बंदूक और इतने ही पिस्तौल बरामद किए गए. इसके अलावा हथियार बनाने के काम में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी जब्त किए गए.पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान गौतम मिश्र, दीपक कुमार वर्मा, मोहम्मद याकूब और राजेंद्र शर्मा के रुप में हुई है.