पटना: त्योहारों में यात्रियों को नशाखुरानी गिरोह अपना शिकार बना लेते हैं, इससे बचने के लिए रेलवे ने यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए एडवाइजरी जारी की है. यात्रियों को इनसे सतर्क रहना चाहिए.
क्या करें यात्री
संभव हो तो समूह में रेलयात्रा करें. एक सदस्य बारी-बारी से जाग कर सामान पर नजर रखें.
अधिक मात्रा में नगदी, जेवरात आदि लेकर यात्रा न करें.
सामान को सीट के नीचे रखने के बाद उसे चेन के साथ लॉक कर दें.
अपरिचित यात्री से अपनी योजनाओं की चर्चा न करें. अपने या अपने परिवार के बारे में यात्रा के दौरान कम बात करें.
यदि कोई अपरिचित यात्री अनावश्यक रूप से आपसे घनिष्ठता बढ़ाने का प्रयास करे, तो सावधान हो जायें. ऐसे यात्री यदि ज्यादा परेशान करें, तो इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधक, टीटीइ या रेल पुलिस को दें.
किसी अपरिचित यात्री द्वारा दिया गया खाने-पीने का सामान न लें.
यदि शौचालय जा रहे हैं और अकेले हैं, तो बोतल, खाद्य पदार्थ अटैची में बंद करके जायें.
अपना रूमाल किसी यात्री को न दें. किसी अपरिचित के रूमाल को उपयोग में न लायें.
यदि किसी अपरिचित की गलती से आपकी कमीज पर पानी या किसी तरह का दाग लग गया हो, तो तुरंत धोने के लिए न निकलें.