पटना: दुर्गापूजा को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में फेरबदल किया गया है. यह व्यवस्था 14 अक्तूबर तक के लिए है. शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्णत: रोक लगा दी गयी है, लेकिन कुछ इलाकों में छोटे व मध्यम वाहनों के परिचालन की इजाजत दी गयी है. कुछ मार्गो पर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध है. केवल पैदल ही उस मार्ग में आ-जा सकते हैं.
यहां वाहन से न जाएं
सब्जीबाग रोड, गोविंद मित्र रोड, खजांची रोड, दरियापुर गोला रोड व ठाकुरबाड़ी रोड पर सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध है. इसलिए इन मार्गो में स्थापित पंडाल व प्रतिमा के दर्शन के लिए पैदल ही जाना होगा. इन मार्गो पर पैदल जाने से पूर्व वाहनों की पार्किग की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. बारी पथ मार्ग पर बाकरगंज से सैदपुर मोड़ तक सभी तरह के वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा.
डाकबंगला
डाकबंगला चौक प्रतिमा दर्शन के लिए अगर आपको डाकबंगला चौक पर प्रतिमा व पंडाल का दर्शन करना है, तो आपको पैदल ही पंडाल तक जाना होगा. डाकबंगला से कोतवाली मार्ग पर दोनों ओर से आवागमन पर पूर्णत: प्रतिबंध है. फ्रेजर रोड में दोनों तरफ वाहनों को आने-जाने की अनुमति दी गयी है. बेली रोड में कोतवाली टी से डाकबंगला चौराहा की ओर भी वाहनों के परिचालन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया है. यहां से वाहनों को बुद्ध मार्ग में आने और जाने की दोनों ओर से अनुमति दी गयी है.
पार्किग स्थल
फ्रेजर रोड पर जीवन बीमा निगम कार्यालय से बाटा तक
तारामंडल के सामने
मौर्यालोक की पश्चिम वाली सड़क
छज्जूबाग रोड हिंदी भवन के आसपास
सिन्हा लाइब्रेरी के पास
डॉ सीपी ठाकुर के मकान से डॉ स्वामीनंदन के मकान तक
बुद्धा स्मृति पार्क से उत्तर
आकाशवाणी के पास सुधा डेयरी की बगल में फ्रेजर रोड में जेपी गोलंबर तक
फ्रेजर रोड बांकीपुर पुराना जेल के पूरब फ्रेजर रोड
राजाबाजार
अगर आपको शेखपुरा, राजाबाजार, आशियाना व खाजपुरा में प्रतिमा दर्शन करने जाना है तो डुमरा चौकी शेखपुरा से पैदल ही जाना होगा. डुमरा चौकी से आशियाना मार्ग को वन वे कर दिया गया है. आशियाना से खाजपुरा और आगे दानापुर तक अगर जाना होगा तो आपको डुमरा चौकी से वेटेनरी परिसर आना होगा. इसी रास्ते से आशियाना मोड़ के सामने निकलना होगा. इसके बाद वे खाजपुरा व दानापुर की ओर जा सकते हैं. कहीं पार्किग की व्यवस्था नहीं है. आप अपनी और लोगों की सुविधानुसार ही वाहन लगा सकते हैं. वे आशियाना मोड़ के सामने वाली गली में खाली जगहों पर अपने वाहनों की पार्किग कर सकते हैं. अगर वाहन लेकर जाने की इच्छा है तो उन्हें धीरे-धीरे अपने वाहन के अंदर से ही दर्शन करते हुए लगातार आगे बढ़ते रहना होगा.
प्रेमचंद गोलंबर
आर्य कुमार रोड इलाके में वाहनों पर तो रोक नहीं लगायी गयी है, लेकिन इन इलाकों में अगर पंडाल व प्रतिमा का दर्शन करना चाहते हैं तो अपने वाहनों को प्रेमचंद गोलंबर के पास खाली जगह पर लगा कर पैदल जाएं. प्रेमचंद गोलंबर से उत्तर की ओर जाने पर लोग व वाहनों की काफी भीड़ होने के कारण वे जाम में भी फंस सकते हैं. अगर वे प्रेमचंद गोलंबर से स्टेडियम गोलंबर जाने वाले मार्ग में अपनी गाड़ी पार्क कर दर्शन करने के लिए जायेंगे तो वे आसानी से पैदल भ्रमण कर वापस लौट सकते हैं और प्रेमचंद गोलंबर से फिर से अपने वाहन को लेकर दूसरे जगह की ओर रवाना हो सकते हैं. प्रेमचंद गोलंबर से स्टेडियम व दिनकर गोलंबर की ओर जाने की इजाजत दी गयी है.
अशोक राजपथ
अशोक राजपथ पर छोटे वाहनों से जाया जा सकता है. अशोक राजपथ पर वाहनों की पार्किग कर भी लोग खजांची रोड, मछुआ टोली, दरियापुर गोला व गोविंद मित्र रोड में स्थापित प्रतिमा के दर्शन करने जा सकते हैं. इन मार्गो पर किसी भी प्रकार के वाहनों पर रोक लगा दी गयी है, लेकिन पार्किग की व्यवस्था नहीं है. इस मार्ग पर छोटे व मध्यम वाहनों पर रोक नहीं लगायी गयी है.