पटना : सीबीआइ ने रविवार को पटना के तीन कस्टम अधीक्षक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों कस्टम अधीक्षक ने दो अक्तूबर को बिना वाजिब कागजात के बड़ी मात्र में ले जा रहे कफ सीरप को पकड़ा था. लेकिन, ये अधिकारी दवाओं की जब्ती का कागज नहीं बना कर डीलर से लेन–देन की बात करने लगे.
इसकी सूचना सीबीआइ को मिली. सीबीआइ ने इनके फोन की निगरानी शुरू कर दी. इसी बीच छापेमारी कर एक कस्टम अधीक्षक राजीव कुमार के घर से ढाई लाख रुपये बरामद किये गये. गिरफ्तार अन्य अधीक्षकों में राकेश रंजन सिन्हा और कुमार राजीव रंजन शामिल हैं. एक अन्य गिरफ्तार व्यक्ति का नाम उमाशंकर है.
ड्रग डीलर राजेश कुमार व उसका दोस्त रवि कुमार की तलाश जारी है. बरामद दवा को छोड़ने के लिए एडवांस के रूप में रिश्वत की राशि भी ले ली गयी थी. गिरफ्तारियों को जल्द कोर्ट के समक्ष पेश किया जायेगा. इस संबंध में सीबीआइ थाने में प्राथमिक दर्ज करा दी गयी है.