पटना : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने भागलपुर के नाथनगर में तैनात सहायक विद्युत अभियंता आनंद कुमार को 29 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. इसके साथ ही घूस लेने के आरोप में सहायक विद्युत अभियंता श्रीकांत रजक को सह अभियुक्त बनाया गया.
निगरानी ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर ने बताया कि नाथनगर के चंपानगर निवासी जगन्नाथ साह ने शिकायत की थी कि आटा चक्की लगाने के लिए 10 एचपी के विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, जिसके लिए सहायक विद्युत अभियंता द्वारा 40 हजार रुपये रिश्वत की मांगी जा रही है. शिकायत की जांच करायी गयी, तो वह सही पाया गया. आरोपित द्वारा 11 हजार रुपये लिये जा चुके थे.
ब्यूरो ने डीएसपी निगरानी महाराज कनिष्क कुमार के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया. ट्रैप टीम ने गुरुवार को भागलपुर के मुजाहिदपुर स्थित कार्यालय में 29 हजार रुपये लेते आनंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपित को आवश्यक पूछताछ के बाद विशेष न्यायालय निगरानी, पटना के समक्ष पेश किया जायेगा. निगरानी ब्यूरो द्वारा इस वर्ष अबतक 45 ट्रैप कराये जा चुके हैं, जिनमें 47 घूसखोरों को गिरफ्तार किया जा चुका है.