सेंट टेरेसा स्कूल की जूनियर सेक्शन में पढ़ाती थी मौसम
भागलपुर : लोहिया पुल पर गुरुवार की सुबह गेहूं लदे एफसीआइ के ट्रक से कुचल कर सेंट टेरेसा स्कूल की शिक्षिका मौसम कुमारी (20) की मौत हो गयी. घटना से गुस्साये लोगों ने लोहिया पुल व पटलबाबू रोड को जाम कर दिया.
आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जला कर आवागमन बाधित कर दिया. एक टेंपो पर दो पुलिसवालों को देख लोगों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
पुल से लेकर पटलबाबू रोड तक करीब चार घंटे आवागमन बाधित रहा. दुर्घटना के बाद मोजाहिदपुर पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी किये बगैर लाश को घटनास्थल से उठा लिया तथा आनन–फानन में लाश को मौसम के घर के सामने रख कर निकल गयी. इससे परिजनों का आक्रोश और भड़क गया.
मौके पर पहुंची सिटी डीएसपी वीणा कुमारी ने मोजाहिदपुर पुलिस की इस संवेदनहीनता पर लोगों से माफी मांगी तथा प्रभारी थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. मृतका मुंदीचक जानकी प्रसाद लेन निवासी रिटायर्ड शिक्षक राम भजन प्रसाद की पुत्री थी. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया.
कैसे हुई घटना
मौसम अपने मित्र रवि के साथ बाइक (बीआर 10 एल– 0277) से स्कूल जा रही थी. बाइक रवि चला रहा था तथा मौसम पीछे बैठी थी. पुल पर पीछे से आ रहा एक ट्रक (बीआर-08जी-2515) बाइक को रौंदते हुए आगे निकल गया. ट्रक के आगे के चक्के में बाइक फंस कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी तथा पीछे के चक्के से मौसम का सिर कुचल गया. इसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
इसमें बाइक चला रहा रवि भी घायल हो गया. ट्रक की स्पीड इतनी अधिक थी कि पुल का रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गया. रेलिंग नहीं होने के स्थिति में ट्रक पुल के नीचे दुकान में घुस जाता. घटना के बाद पुल पर ट्रक आड़ा–तीरछा खड़ा हो गया, जिससे सड़क जाम हो गया. क्रेन की मदद से ट्रक को तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुल से हटाया गया, इसके बाद यातायात सेवा बहाल हो सकी.