गया : बिहार के गया जिला के टनकुप्पा थाना अंतर्गत मोहम्मदपुर गांव में एक अज्ञात महिला द्वारा पूजा के प्रसाद के तौर दी गयी मिठाई खाने से आज छह बच्चे बीमार पड गए.अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बीमार बच्चों को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वे अब खतरे से बाहर हैं.
उन्होंने बताया कि गांव के एक मैदान में खेल रहे इन बच्चों को पूजा का प्रसाद बताकर उक्त मिठाई खाने के लिए दी जिसे खाने के बाद वे बेहोश हो गए. बच्चों को मिठाई देने के बाद महिला फरार हो गयी.