नयी दिल्ली: बिहार के मरोहा में एक आधुनिक डीजल लोकोमोटिव फैक्टरी की स्थापना के लिए चार बोली लगाने वाली कंपनियों में दो चीनी कंपनियां शामिल हैं.रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दो चीनी कंपनियां सीएनआर कार्पोरेशन और सीएसआर कार्पोरेशन ने प्रस्तावित 1,500 करोड़ रपये की फैक्टरी के लिए बोली सौंपी है. उन्होंने […]
नयी दिल्ली: बिहार के मरोहा में एक आधुनिक डीजल लोकोमोटिव फैक्टरी की स्थापना के लिए चार बोली लगाने वाली कंपनियों में दो चीनी कंपनियां शामिल हैं.रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दो चीनी कंपनियां सीएनआर कार्पोरेशन और सीएसआर कार्पोरेशन ने प्रस्तावित 1,500 करोड़ रपये की फैक्टरी के लिए बोली सौंपी है.
उन्होंने कहा कि बोली सौंपने की आखिरी तारीख आज ही थी. जिन दो अन्य बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने इसमें निविदा (रिक्वेस्ट फॉर कोटेशन) प्रस्ताव जमा कराया है वे जीई ग्लोबल और इलेक्ट्रो मोटिव डीजल (ईएमडी) हैं.संयोगवश ये दो चीनी कंपनियां मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव परियोजना प्राप्त करने की दौड़ में भी शामिल हैं.