23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में किया जायेगा अत्याधुनिक साइंस सिटी का निर्माण

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि 500 करोड़ रुपये की लागत से पटना में एक अत्याधुनिक साइंस सिटी का निर्माण किया जाएगा. पटना के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र प्रांगण में नवनिर्मित दर्पण एवं प्रतिबिम्ब गैलरी का उद्घाटन करने के बाद नीतीश ने कहा कि राज्य सरकार ने पटना के राजेंद्रनगर में […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि 500 करोड़ रुपये की लागत से पटना में एक अत्याधुनिक साइंस सिटी का निर्माण किया जाएगा.

पटना के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र प्रांगण में नवनिर्मित दर्पण एवं प्रतिबिम्ब गैलरी का उद्घाटन करने के बाद नीतीश ने कहा कि राज्य सरकार ने पटना के राजेंद्रनगर में 500 करोड रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक साइंस सिटी के निर्माण का निर्णय लिया है.

उन्होंने बताया कि इस साइंस सेंटर का निर्माण राजेन्द्र नगर के मोइनुलहक स्टेडियम के नजदीक 15 एकड़ भूमि में किया जाएगा और इसकी रुपरेखा तैयार करने का जिम्मा लार्ड कलचरल एसोसियेट को दिया गया है.

नीतीश ने कहा कि आज ज्ञान और विज्ञान की दुनिया है, ऐसे में अगर हम आज पिछड गये तो सदा के लिये पिछड जायेंगे.

उन्होंने प्रदेश के दरभंगा, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर जिलों में भी विज्ञान केंद्र की स्थापना की आवश्यकता जताते हुए कहा कि इसकी स्थापना का का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति उत्सुकता पैदा करना है.

नीतीश ने कहा कि विज्ञान केंद्रों का भ्रमण करने के दौरान वहां रखे ज्ञानवर्धक प्रदर्शो को देखकर बच्चों के मन में कई प्रश्न उठते हैं और वे इसका उत्तर ढूंढने का प्रयास करते हैं जिससे उनमें वैज्ञानिक सोच पैदा होती है. उन्होंने कहा कि बिहार में सरकारी स्कूलों के बच्चों के परिभ्रमण की योजना प्रारंभ की गयी है.

इस अवसर पर कोलकाता के बिरला विज्ञान संग्रहालय के निदेशक एस के ई इस्लाम, बिहार इंटरमीडिएट काउंसिल के अध्यक्ष राजमणि सिन्हा, राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय के उपमहानिदेशक एएस मनेकर ने भी अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें