पटना: बिहार के सीतामढी, जमुई, भोजपुर और मुजफ्फरपुर जिलों में अलग-अलग सडक हादसों में नौ लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गए. सीतामढी के रामपुरहरि कोरलहिया गांव के बीच बगहीमठ के समीप स्थित एक पुल की रेलिंग से एक स्कार्पियो वाहन के अनियंत्रित होकर सडक किनारे खड्ड में पलट जाने से उक्त वाहन पर सवार चार लोगों की मौत हो गयी.
पुलिस उपाधीक्षक (सदर) एम एन उपाध्याय ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 77 पर हुए इस हादसे में तीन व्यक्ति अमीत कुमार, विवेक कुमार एवं सुमीत सिंह यादव की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि इस हादसे में गंभीर रुप से घायल कंचन झा नामक एक महिला जो कि पडोसी देश नेपाल की निवासी थी की मौत सीमावर्ती जिला मुजफ्फरपुर स्थित श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में इलाज के दौरान हो गयी.
भोजपुर जिला के कोइलवर थाना अन्तर्गत पटना-आरा मुख्य मार्ग पर आज एक ट्रक और एक मोटरसाइकिल के बीच आमने सामने टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. कोइलवर थाना प्रभारी रविन्द्र ने बताया कि मृतकों में राजन (20) एवं संजय (22) शामिल हैं जो कि पटना जिला के मनेर के निवासी हैं और वे एक तिलक समारोह में भाग लेकर अपने घर लौट रहे थे.
उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय आरा स्थित सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है जबकि उसका चालक फरार हो गया. मुजफ्फरपुर जिला के पारु थाना अन्तर्गत मंगरुहिया गांव के समीप बीती देर रात्रि एक अनियंत्रित पिकअप वैन से कुचलकर दो ग्रामीणों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गये.
पुलिस उपाधीक्षक (पश्चिमी) अजय कुमार ने आज बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये तथा घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है.