पटना: अगर आप आनेवाले दिनों में हवाई यात्रा की सोच रहे हैं तो टिकट की शीघ्र बुकिंग करवा लें. बाद में टिकट कराने पर आपकी जेब ढीली हो सकती है. ऐसा हवाई ईंधन की कीमत में वृद्धि के कारण हो सकता है.
जेट एयरवेज के किराये में 25%वद्धि
जेट एयरवेज ने 25 प्रतिशत भाड़ा बढ़ा दिया है. ईंधन की कीमत बढ़ने के बाद स्पाइस जेट ने अपनी टिकट की कीमत में 30 फीसदी की वृद्धि कर दी है. जेट एयरवेज और एयर इंडिया भी टिकट की कीमत बढ़ाने पर विचार कर रही है.
एयरलायंस सूत्रों की मानें तो दिल्ली से मुंबई के बीच चलने वाली स्पाइस जेट उड़ान की टिकट में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हो गयी है. गौरतलब है कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने एटीएफ की कीमत में सात फीसदी तक की वृद्धि की थी. जुलाई से सितंबर तक एटीएफ की कीमत में 22 फीसदी तक की वृद्धि हो चुकी है.