पटना: भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए नीतीश के उस कथन कि विशेष राज्य का दर्जा मिल जाने से यहां निवेश करने वालों को करों में छूट मिलेगी गलत बताया.भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नीतीश पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर जनता के बीच भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाते हुए उनके उस कथन कि विशेष राज्य का दर्जा मिल जाने से यहां निवेश करने वालों को करों में छूट मिलने को गलत बताया.
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर को 1969 में विशेष राज्य का दर्जा मिला था, लेकिन उसे वर्ष 2002 में दस वर्षो के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन पैकेज मिला जिसे बाद में पांच अन्य वर्षो के लिए बढाया गया. मोदी ने कहा कि इसी प्रकार से 1971 में विशेष राज्य का दर्जा पाने हिमाचल प्रदेश को वर्ष 2003 में मात्र सात वर्षो के लिए पैकेज मिला था.