23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलती ट्रेन में भी दर्ज होगी शिकायत

पटना: अब रेलयात्रियों को शिकायत दर्ज कराने के लिए प्लेटफॉर्म पर नहीं उतरना पड़ेगा. इनकी शिकायत चलती ट्रेन में ही दर्ज होगी और उनको बाकायदा इसकी रिसीविंग भी मिलेगी. गुरुवार को पटना जंकशन पर रेल एडीजी पीएन राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसके सहित कई निर्णय लिये गये. बैठक का मुख्य उद्देश्य चलती […]

पटना: अब रेलयात्रियों को शिकायत दर्ज कराने के लिए प्लेटफॉर्म पर नहीं उतरना पड़ेगा. इनकी शिकायत चलती ट्रेन में ही दर्ज होगी और उनको बाकायदा इसकी रिसीविंग भी मिलेगी. गुरुवार को पटना जंकशन पर रेल एडीजी पीएन राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसके सहित कई निर्णय लिये गये. बैठक का मुख्य उद्देश्य चलती ट्रेनों व प्लेटफॉर्मो पर चोरी की घटना की रोकथाम और यात्रियों की सुखदयात्राको लेकर था.

तीन घंटे चली बैठक में डीआइजी के एस अनुपम, रेल एसपी उपेंद्र कुमार सिन्हा,आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट, सभी रेल जिले के डीएसपी, इंस्पेक्टर, एस्कॉर्ट पार्टी में शामिल कांस्टेबल, स्टेशन अधीक्षक, सीआइटी, टीटीइ, कैटरिंग संचालक, सफाई ठेकेदार, एनजीओ के प्रतिनिधि आदि ने भाग लिया.

इस दौरान चोरी की रोकथाम के लिए सभी प्रतिनिधियों से सुझाव लिये गये. इस दौरान सभी ने अपने-अपने विचारों से अवगत कराया. अंत में यह निष्कर्ष बना कि एक प्लेटफॉर्म पर आकर आपसी समन्वय से ही चोरी की घटनाओं पर रोक लगायी जा सकती है. इसके लिए सभी को उनके-उनके कार्य को समझा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें