पटना: शहर के दो अस्पतालों में गुरुवार को डेंगू के 10 मरीजों की पहचान हुई. इनमें आठ पीएमसीएच और दो जगदीश मेमोरियल में भरती हैं. दो मरीज पटना के हैं. पीएमसीएच में रोहतास के विजय राय (40), सुनील कुमार (30),सीमा कुमारी (23),आनंद पांडे (13) व मोहित कुमार (14), कैमूर के नीतीश कुमार (12), बक्सर के आकाश कुमार(10 ) तथा पटना के कांटी फैक्टरी निवासी अनिल कुमार (23) भरती हैं. वहीं जगदीश मेमोरियल में गुलजारबाग, पटना के शंभू प्रसाद वर्मा (76)और रोहतास की धर्मशीला देवी (34)भरती हैं. सिविल सजर्न डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को 10 मरीज भरती हुए हैं. सभी पर लगातार नजर रखी जा रही है.
पीएमसीएच से चार की छुट्टी : पीएमसीएच अधीक्षक डॉ अमर कांत झा अमर ने बताया कि मरीजों पर खास ध्यान दिया जा रहा है. चार मरीजों की स्थिति ठीक होने पर उन्हें गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दी गयी. डेंगू मरीजों के लिए 20 शय्या बढ़ाये जायेंगे.
देखने पहुंचे जदयू विधायक : डेंगू पीड़ितों को देखने जदयू के दो विधायक पीएमसीएच पहुंचे. करगहर के विधायक रामधनी सिंह व काराकाट के विधायक राजेश्वर राज ने अस्पताल में मरीजों को मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. बाद में पीएमसीएच के अधीक्षक से मरीजों की स्थिति के बारे में पूछा. इस मुद्दे पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी से भी बातचीत की.