पटना: अब आग लगने पर तंग गलियों में भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच सकेंगी. राज्य भर में थाना स्तर पर छोटी दमकल गाड़ियों की तैनाती होगी. इसके लिए प्रथम चरण में टाटा 207 के 203 चेचिस खरीदे गये हैं. इन्हें अभी कंकड़बाग स्थित फायर ब्रिगेड के कार्यालय में रखा गया है. इन्हें दमकल में तब्दील कर 203 थानों में तैनात किया जायेगा. इनमें 300 लीटर पानी व 50 लीटर फोम ले जाने की व्यवस्था होगी. बड़ी दमकल गाड़ियों में 4500 लीटर पानी ले जाने की व्यवस्था रहती है. दूसरे चरण में बाकी बचे थानों के लिए चेचिस की खरीद की जायेगी. राज्य के कुल 881 थानों में दमकल तैनात करने की योजना है.
क्यों की जा रही व्यवस्था
थाना स्तर पर दमकल की व्यवस्था होने के बाद अगलगी की घटनाओं पर काबू पाने में आसानी होगी. आग अगर हल्की होगी, तो इसी गाड़ी से बुझा ली जायेगी और अगर बड़ी होगी तो पीछे से फायर ब्रिगेड की बड़ी दमकल गाड़ियों को भेजा जायेगा.
अभी तक यह होता आया है कि आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की दमकल गाड़ी के पहुंचते-पहुंचते आग अपना रौद्र रूप ले चुकी होती है और जान-माल का काफी नुकसान हो चुका होता है. इसके अलावा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अभी मुख्य जगहों पर तैनात होती हैं और उन्हें सुदूर इलाकों में घटनास्थल पर पहुंचते-पहुंचते काफी समय भी लग जाता है. इसके साथ ही अगर सड़क चौड़ी न हो, तो घटनास्थल पर पहुंच ही नहीं पाती है. छोटी दमकल गाड़ी कम चौड़ी सड़क से भी घटनास्थल तक पहुंच जायेगी.