पटना सिटी: वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद केंद्र में कांग्रेस का बोरिया- बिस्तर बंध जायेगा क्योंकि केंद्र में भाजपा की सरकार बननी तय है. राज्य में भी विधानसभा चुनाव के बाद जदयू का बोरिया- बिस्तर बंधना तय है. यह बात मंगलवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कही. श्री मोदी चैलीटाड़ में आयोजित पटना साहिब भाजपा कार्यकर्ता मिलन सह प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मोदी ने गुलाब नबी आजाद को भी नसीहत देते हुए कहा कि चुनाव परिणाम के बाद कौन राजा भोज है और कौन गंगू तेली स्पष्ट हो जायेगा.
युवा पीढ़ी नमो के साथ
प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नरेंद्र मोदी के साथ है. भाजपा हमेशा जनता से जुड़ कर रही व विकास कार्य को अंजाम दिया.
हुंकार रैली से होगा आगाज
प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे ने कहा कि 27 अक्तूबर को होनेवाली हुंकार रैली में इसका आगाज हो जायेगा. सभा में राजद व जदयू छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करनेवालों का स्वागत किया गया. समारोह को विधायक अरुण कुमार सिन्हा, पूर्व विधान पार्षद गंगा प्रसाद, उपमहापौर रूप नारायण मेहता आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम में पार्षद मुन्ना जायसवाल, शिव मेहता, सुषमा साहु, सुधीर शर्मा, टीएन सिंह, किरण शंकर, विनय केसरी, मुरारी राय, राजेश साह, अविनाश पटेल, देव किशन राठी,प्रदीप सिंह, अजरुन गुप्ता, नंद किशोर मुन्ना, अवधेश चौरसिया आदि मौजूद थे.