पटना : बिहार सरकार ने प्रदेश में वृक्षारोपण को बढावा देने के लिए आने वाले शीत ऋतु में किसानों के बीच 35 लाख ‘पापुलर प्लांट’ का वितरण करने का निर्णय किया है और हरियाणा से इसका 25 लाख प्लांट खरीदा गया है. वन एवं पर्यावरण विभाग के सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में वृक्षारोपण को बढावा देने के लिए आने वाले शीत ऋतु में नवंबर से फरवरी के बीच किसानों के बीच 35 लाख ‘पापुलर प्लांट’ का वितरण करने का निर्णय किया है.
उन्होंने बताया कि पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बडे पैमाने पर लगाए गए ‘पापुलर प्लांट’ की लकडी मुलायम होती है और उसका इस्तेमाल प्लाई वुड, माचिस की तीली आदि के निर्माण में होता है. इसलिए उसे लगाया जाना आर्थिक रुप से लाभप्रद है. सिंह ने ‘पापुलर प्लांट’ लगाए जाने के लिए उत्तर बिहार के वैशाली, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज और अररिया जिलों का पर्यावरण को उपयुक्त बताते हुए कहा कि पिछले वर्ष बिहार में किसानों के बीच 4.5 लाख ‘पापुलर प्लांट’ का वितरण किया गया था.
उन्होंने प्रदेश में वन आच्छादन के बढकर 10.3 प्रतिशत हो जाने की संभावना जताते हुए कहा कि बिहार सरकार ने प्रदेश में कृषि आधारित वृक्षारोपण को बढावा देकर वर्ष 2017 तक राज्य के वर्तमान 9.7 प्रतिशत के वन आच्छादन को बढाकर 15 प्रतिशत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.