23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद की पत्नी ने मुआवजा ठुकराया,पाक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

पटना-छपरा : जम्मू-कश्मीर के पूंछ में पाकिस्तानी सैनिकों की मदद से घात लगाकर घुसपैठियों द्वारा किए गए हमले में शहीद हुए बिहार के चार जवानों में से एक विजय राय की पत्नी ने राज्य सरकार द्वारा दिए गए दस लाख रुपये के मुआवजा राशि को ठुकराते हुए पाकिस्तान के खिलाफ सैनिक कार्रवाई की मांग की […]

पटना-छपरा : जम्मू-कश्मीर के पूंछ में पाकिस्तानी सैनिकों की मदद से घात लगाकर घुसपैठियों द्वारा किए गए हमले में शहीद हुए बिहार के चार जवानों में से एक विजय राय की पत्नी ने राज्य सरकार द्वारा दिए गए दस लाख रुपये के मुआवजा राशि को ठुकराते हुए पाकिस्तान के खिलाफ सैनिक कार्रवाई की मांग की है.पटना के बिहटा स्थित अपने आवास पर शोकाकुल परिवार और पडोसियों से घिरीं राय की पत्नी पुष्पा राय ने कहा कि क्या दस लाख रुपये मुआवजा की राशि मेरे पति को वापस ला सकती है. हम मुआवजा नहीं चाहते बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ कडी सैनिक कार्रवाई चाहते हैं.

पुष्पा ने कहा कि कब तक पाकिस्तानी हमला को हम सहते रहेंगे. हमारे सैनिक मारे जायेंगे और उनका सिर कलम किया जाता रहेगा. हमें पाकिस्तान के खिलाफ सैनिक कार्रवाई के अलावा कुछ नहीं चाहिए. सारण जिला निवासी शहीद लांस नायक प्रेमनाथ सिंह के गांव के लोगों ने केंद्र से पाकिस्तान के खिलाफ सीधी कार्रवाई की मांग करते हुए कोपा सम्हौता रेलवे स्टेशन पर लिच्छवी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों को रोककर अपना विरोध जताया.

पाकिस्तानी हमले में बिहार के चार जवानों के शहीद होने के विरोध में आज प्रदेश के बेगूसराय में प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान का झंडा जलाया, पटना में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला फूंका और बेतिया में रक्षा मंत्री ए के एंटनी का पुतला जलाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें