पटना: पटना-भागलपुर के बीच सितंबर मध्य से सीधी विमान सेवा शुरू हो जायेगी. इसके लिए शुक्रवार को राज्य सरकार व निजी विमानन कंपनी स्काइ फिशर के बीच करार हुआ. सिविल विमानन विभाग के निदेशक (परिचालन) कैप्टन दीपक कुमार व स्काइ फिशर कंपनी के एमडी ऋषिकेश कुमार ने करार पर हस्ताक्षर किये. भविष्य में मुजफ्फरपुर, पूर्णिया व दरभंगा के लिए भी विमान सेवा शुरू होगी. अगर वाणिज्यिक दृष्टिकोण से प्रयोग सफल हुआ, तो पड़ोसी राज्यों के प्रमुख शहरों से भी सीधी उड़ान शुरू होगी.
मालवाहक का भी करेगा काम
निदेशक (ऑपरेशन) ने बताया कि अब विमानन कंपनी सेवा शुरू करने के लिए डीजीसीए से अनुमति लेने के लिए आवेदन देगी. अनुमति मिलने के बाद पटना–गया–भागलपुर व वाराणसी के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू हो जायेगी. उसका बेस ऑपरेशन सेंटर पटना रहेगा. भागलपुर में एयरपोर्ट के पुनरुद्धार का कार्य चल रहा है, जिसके अगस्त तक पूरा होने की संभावना है.
पटना व भागलपुर के बीच सीधी उड़ान प्रत्येक दिन होगी. अगर यात्री ज्यादा मिले, तो फेरा बढ़ाया जा सकता है. आपातकालीन स्थिति में मरीजों को भी ले जाया जा सकता है. साथ में यह मालवाहक का भी काम करेगा.