पटना : बोधगया सिलसिलेवार बम धमाका और सारण विषाक्त मध्याह्न भोजन घटना को लेकर विपक्षी सदस्यों के सरकार को घेरने की योजना के मद्देनजर कल से शुरु हो रहे बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं.
जदयू के नाता तोड लिए जाने के बाद सत्ता से बाहर हुई भाजपा और पूर्व में विपक्ष की भूमिका में रही राजद की बोधगया सिलसिलेवार बम धमाका और सारण विषाक्त मध्याह्न भोजन घटना को लेकर सरकार को घेरने की योजना के मद्देनजर कल से शुरु हो रहे बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं.
बिहार विधानसभा में 91 विधायकों वाली प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री और सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सारण जिला में घटित विषाक्त मध्याह्न भोजन मामले में सरकार के ढुलमुल रवैये के खिलाफ और इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर कल से शुरु हो रहे विधामंडल सत्र के दौरान भाजपा कार्यस्थगन प्रस्ताव लाएगी.
वहीं, 22 विधायकों वाली पार्टी राजद के बिहार विधानसभा में नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सरकार पर बहुत सारी घटनाओं में लोकलाज त्यागकर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसका विरोध सदन में देखने को मिलेगा.