पटना : बिहार के सारण जिले में एक प्राथमिक विद्यालय में विषाक्त मध्याह्न भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत पर अपनी चुप्पी तोडते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना का राजनीतिक लाभ उठाने के लिए प्रदेश की प्रमुख विपक्षी दल भाजपा और राजद के बीच गुप्त समझौता होने का आरोप लगाया है.
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने बताया कि लोकसभा चुनाव मिशन 2014 को लेकर कल पार्टी के सांसद, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी उस आशंका कि इस घटना के पीछे साजिश रची गयी थी. मध्याह्न भोजन में कीटनाशक के मिलने की बात विधिविज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट से साबित हुई है.उल्लेखनीय है कि बिहार के शिक्षा मंत्री पीके शाही ने इस घटना में राजद का हाथ होने की ओर इशारा करते हुए कहा था कि उक्त स्कूल प्रभारी शिक्षिका के पति एक दल (राजद) विशेष के सक्रिय सदस्य हैं.
नीतीश ने आरोप लगाया कि बोधगया सिलसिलेवार धमाके और सारण जिला में मध्याह्न भोजन मौत मामले के बाद भाजपा और राजद द्वारा एक ही दिन बंदी की घोषणा किया जाना इन दोनों दलों के बीच गुप्त समझौता को साबित करता है. विपक्षी दलों द्वारा सरकार को अस्थिर करने के लिए ऐसी अन्य घटनाओं को घटित किए जाने की आशंका जताते हुए नीतीश ने अपने दलों से इसके लिए तैयार रहने को कहा.
उन्होंने कहा कि जदयू के राजग से अलग हो जाने पर भाजपा बिहार में सत्ता में बाहर होने से विचलित है, जबकि राजद राज्य सरकार को अस्थिर करने को हवा देने में लगी है. नीतीश ने कहा कि भाजपा और राजद हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं, लेकिन हमने जो रास्ता चुना है उससे वे डिगेंगे नहीं.