23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीओ के लिए 60% अंक की अनिवार्यता खत्म

पटना: इंस्टीटय़ूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आइबीपीएस) की परीक्षा के नियमों में किये गये बदलाव को वापस ले लिया गया है. अब बैंक पीओ की परीक्षा में शामिल होने के लिए एग्रिगेट 60 फीसदी अंक होना अनिवार्य नहीं है. साथ ही परीक्षा में शामिल होने के लिए अधिकतम उम्रसीमा भी बढ़ा कर 30 कर दी […]

पटना: इंस्टीटय़ूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आइबीपीएस) की परीक्षा के नियमों में किये गये बदलाव को वापस ले लिया गया है. अब बैंक पीओ की परीक्षा में शामिल होने के लिए एग्रिगेट 60 फीसदी अंक होना अनिवार्य नहीं है.

साथ ही परीक्षा में शामिल होने के लिए अधिकतम उम्रसीमा भी बढ़ा कर 30 कर दी गयी है. सोमवार को दिल्ली स्थित आइबीपीएस के डायरेक्टर की ओर से यह फैसला लिया गया. इससे बिहार और झारखंड के हजारों युवाओं को परीक्षा में शामिल होने के मौका मिल सकेगा.

केंद्रीय वित्त मंत्रालय की विज्ञप्ति के मुताबिक, अब किसी भी संकाय से आप स्नातक पास हैं, तो परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. साथ ही न्यूनतम उम्र 20, जबकि अधिकतम उम्र 28 से बढ़ा कर 30 कर दी गयी है. कंप्यूटर की शिक्षा की अनिवार्यता को भी वापस ले लिया गया है. गौरतलब है कि 10 जुलाई को आइबीपीएस ने नियमों में बदलाव कर पीओ की परीक्षा में शामिल होने के लिए एग्रिगेट 60 फीसदी अंक को अनिवार्य कर दिया था. इस नियम से बिहारझारखंड के विद्यार्थियों की इंट्री पर ग्रहण लगना तय था.

आइबीपीएस की परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – 22 जुलाई से 17 अगस्त

ऑनलाइन फीस जमा करने की तिथि- 22 जुलाई से 17 अगस्त

ऑफलाइन फीस जमा करने की तिथि- 24 जुलाई से 22 अगस्त

एससी एसटी उम्मीदवार के प्री एग्जाम कॉल लेटर डाउनलोड- 25 सितंबर के बाद

प्री एग्जाम ट्रेनिंग- 7 अगस्त से 12 अगस्त

कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि- 7 अगस्त

लिखित परीक्षा की तिथि – 19,20,26 व 27 अगस्त

लिखित परीक्षा के रिजल्ट की तिथि- नवंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह

इंटरव्यू के कॉल लेटर डाउनलोड की तिथि- जनवरी के पहले सप्ताह

इंटरव्यू की तिथि- जनवरी के तीसरे सप्ताह

एलॉटमेंट – मार्च 2014

बिहार में यहां होगा परीक्षा केंद्र
भागलपुर
दरभंगा
मुजफ्फरपुर
पटना
पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें